(81) हमें अपने पड़ोसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए। पंक्ति
में कौन-सा कारक है?
(A) संबंध कारक
(B) कर्ता कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(82) बुद्धिमान शत्रु बुद्धिहीन मित्रों से कहीं अच्छा होता हैं।
पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) कर्ता कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (A)
(83) विद्या और बुद्धि से हीन मानव पशु से भी बदतर है।
पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (B)
(84) दूधो नहाओ, पूतो फलो। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(85) भीम के पुत्र घटोत्कच ने कौरवों के दाँत खट्टे कर दिए।
पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (B)
(86) अपने दही को कौन खट्टा कहता हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) संबंध कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (C)
(87) चार दिनों की चाँदनी फिर अँधेरी रात। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(88) आज भी दूध-का-दूध और पानी-का-पानी होता है।
पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (C)
(89) मछलियाँ जल में रहती हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) अधिकरण कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (A)
(90) स्थलीय जीवों में हाथी सबसे बड़ा पशु है। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)